rishi-sunak-biography/
वर्त्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक है, बोरिस जॉनसन के इस्तीफा के बाद ब्रिटेन की राजनीति में काफी हलचल थी , की ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। तभी वही के रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित् मंत्री रह चुके ऋषि सुनक का नाम सामने आया है।
ऋषि सुनक मूल रूप से भारत के निवासी है। ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है। और वह अब ब्रिटेन के राजनीति में सक्रिय है। आज की चर्चा में ऋषि सुनक की जीवनी पर प्रकाश डलेंगे।
ऋषि सुनक का परिचय
ऋषि सुनक वर्त्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है, उनका जन्म 12 मई ,1980 को ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में हुआ , उनकी माता -उषा, पिता – यशवीर, और उनके दो भाई और एक बहन भी है , उनकी पत्नी – अक्षता मूर्ति और दो बच्चे है।
सुनक का परिवार भारतीय पंजाबी हिन्दू है। ऋषि सुनक की माँ इक फार्मसिस्ट थी तथा उनके पिता ,यशवीर सुनक एक जेनरल चिकित्स्क थे। यशवीर सुनक का जन्म केन्या में हुआ। तथा ऋषि सुनक की माँ (उषा ) का जन्म तंजानिया में हुआ। जबकि ऋषि सुनक के दादा- दादी भारतीय थे। इसलिए ऋषि सुनक अपने आप को भारतीय ही कहते है।
ऋषि सुनक के भाई संजय सुनक एक मनोवैज्ञाननिक है , उनकी बहन राखी विदेश ,राष्ट्रमंडल और विकास कार्यलय में शांति तथा राष्ट्र के लिए कार्य करती है।
ऋषि सुनक की शिक्षा
ऋषि सुनक की शुरुआती शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से की ,विनचेस्टर एक बोर्डग स्कुल है। विनचेस्टर में ऋषि सुनक स्कुल के हेड बॉय तथा एक अच्छे संपादक रह चुके। इसके बाद आगे की पढ़ाई ऋषि सुनक ने लिंकन कॉलेज ओक्सफोर्ड से की। इस कॉलेज में ऋषि सुनक ने अर्थशास्त्र तथाराजनीति की शिक्षा प्रदान की। ऋषि शौनक ने पढ़ाई के साथ -साथ कांजवेर्टिव कैम्पन मुख्यालय में इंटरशिप भी की। ऋषि सुनक 2006 में स्टैनफोर्ड विश्वविधालय से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
ऋषि सुनक का कैरियर
ऋषि सुनक ने सबसे पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्थित अमेरिका के निवेसिक बैंक में की जिसका नाम था ,गोल्डमैन सैक्स है। ऋषि सुनक ने यह बतौर विश्लेषक के रूप में काम किया। साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में भी काम किया। उसके बाद साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। 2010 में ऋषि ने 536 मिलियन डॉलर के आरम्भ निवेश से फार्म की शुरुआत की जिसका नाम थेलेम पार्टनर्स रखा।
ऋषि सुनक की शादी
ऋषि सुनक का विवाह भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ हुआ है।सुनक और अक्षता मूर्ति की पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में थी। जहाँ वो एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।
ऋषि सुनक के कुछ शौक
ऋषि सुनक अपने आप को सबसे ज्यादा फिट रहना ,क्रिकेट खेलना,तथा फुटबॉल खेलना अत्यंत पसंद है।ऋषि सुनक का यह मानना खाली समय में ऐसी करना चहिये ताकि अपने आप को बेहतर तथा शांत रख सके।
ऋषि सुनक का राजनीतिक कैरियार
- ऋषि सुनक साल 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा। दरअसल जिस समय वो संसद में पहुंचे तब उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड को चुनाव लड़ाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ऋषि सुनक ने रिचमंज की जगह ली और कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े।
- साल 2015 में ऋषि सुनक ने चुनाव लड़ा और उसमे जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाघ और ग्रामीण मामलों की चयन समिति में काम किया।
- इसके बाद साल 2017 में ऋषि सुनक को भारी वोट मिले। जिसके बाद वो एक बार फिर सांसद के रूप में चुने गए।
- 24 जुलाई 2019 में उनके बेहतरीन कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया।
- 2019 में वो दोबारा एमपी के रूप में चने गए और इस बार उन्हें भारी मत मिले। जिसके बाद वो तीसरी बार सांसद बने। अपनी प्रतिभा और कार्यशैली को देखकर वो आगे बढ़ते रहे। जिसके बाद 12 फरवरी 2020 को वो बोरिस जॉनसन के कैबेट में वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए।